वकीलों ने बंद कराया कोर्ट संग सरकारी दफ्तर

राउरकेला में हाईकोर्ट की स्थाई खंडपीठ तथा राउरकेला क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 11:06 PM (IST)
वकीलों ने बंद कराया कोर्ट संग सरकारी दफ्तर
वकीलों ने बंद कराया कोर्ट संग सरकारी दफ्तर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला में हाईकोर्ट की स्थाई खंडपीठ तथा राउरकेला को राजस्व जिला घोषित करने की मांग को लेकर राउरकेला बार एसोसिएशन की ओर से महीने के अंतिम तीन दिन कोर्ट का काम बंद कराने के साथ साथ मंगलवार को उदितनगर के विभिन्न सरकारी कार्यालय में जाकर प्रदर्शन किया एवं काम बंद कराया।

राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल ने बताया कि शहर वासियों के सहयोग से राउरकेला में हाईकोर्ट की स्थाई खंडपीठ स्थापित करने तथा राउरकेला को राजस्व जिला घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। महीने के अंतिम तीन दिन कोर्ट में कार्यबंद आंदोलन किया जा रहा है। अब सरकारी कार्यालयों का कामकाज भी ठप कराने का निर्णय भी लिया गया है।

मंगलवार को राउरकेला वकीलों ने कोर्ट में न्यायाधीशों को कोर्ट में जाने से रोका इसके बाद अतिरिक्त जिलापाल, उपजिलापाल, तहसीलदार, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग आदि कार्यालयों में जाकर प्रदर्शन करने के साथ ही काम बंद कराया। इसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंगबहादुर बाग, महासचिव अक्षय साहू, देवानंद तांती, माधवी झा, अनुष्या पंडा, सुशांत दास, गार्गी पंडा, अष्टमी तांडी, गिरीश महापात्र, गिरजाशंकर द्विवेदी, प्रदीप मिश्र, सरोज महापात्र, नरेश अग्रवाल, सुकुमार मंडल, उपेन साहू, देवदत्त साहू, पवित्र जेना, अ¨रदम दत्ता, पद्मिनी दास, विष्मय दास आदि लोग शामिल थे। बुधवार और गुरुवार को भी कोर्ट के साथ सरकारी कार्यालयों को बंद कराने की बात अध्यक्ष रमेश बल ने कही है।

chat bot
आपका साथी