ओसीआइएल श्रमिकों की समस्या पर वार्ता टली

ओसीआइएल स्पंज आयरन एंड स्टील कंपनी के कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य समस्या को लेकर होने वाली वार्ता फिर टल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:38 PM (IST)
ओसीआइएल श्रमिकों की समस्या पर वार्ता टली
ओसीआइएल श्रमिकों की समस्या पर वार्ता टली

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओसीआइएल स्पंज आयरन एंड स्टील कंपनी के कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य समस्या को लेकर होने वाली वार्ता फिर टल गई है। श्रम विभाग की नोटिस के बावजूद कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं पहुंचे। ओसीआइएल स्पंज आयरन वर्कर्स यूनियन की ओर से शीघ्र वार्ता एवं 10 जुलाई तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

यूनियन के नेता विष्णु महांती ने बताया कि ओसीआइएल प्रबंधन की ओर से कोरोना के बहाने प्लांट को 18 मार्च से बंद कर दिया गया है। इससे संयंत्र के 1500 से अधिक ठेका व अस्थाई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। विगत 19 जून को यूनियन की ओर से श्रम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा गया था। प्रबंधन की ओर से तुरंत जनवरी महीने से बकाया वेतन का भुगतान करने के साथ ही संयंत्र को खोलने की मांग की गई थी। डीएलसी प्रणव पात्र ने यूनियन की मांगों को स्वीकार करने के साथ ही कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी कर वार्ता कर समस्या का समाधान करने को कहा था। मंगलवार 7 जुलाई को इसके लिए तिथि तय की गई थी। प्रबंधन की ओर से मंगलवार को कोई अधिकारी या प्रतिनिधि नहीं भेजा गया। इससे श्रमिकों के वेतन को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं हो पाई। कोरोना संक्रमण काल में परेशानी का सामना कर रहे श्रमिकों में भारी असंतोष है। प्रबंधन की ओर से 10 जुलाई तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो यूनियन की ओर से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है। सीटू नेता दिलीप लकड़ा, जहांगीर अली, विमान माइती, राजकिशोर प्रधान, प्रमोद सामल, हृदयानंद यादव, ओसीआइएल स्पंज आयरन के नेताओं ने डीएलसी प्रणव पात्र से बातचीत की।

chat bot
आपका साथी