मच्छरदानी मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग उत्साहित

बणई अनुमंडल के गुरंडिया कोइडा लहुनीपाड़ा और बणई ब्लॉक में रहने वाले आदिवासियों के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से औषधीय मच्छरदानी का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 10:18 PM (IST)
मच्छरदानी मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग उत्साहित
मच्छरदानी मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग उत्साहित

जासं, राउरकेला : बणई अनुमंडल के गुरंडिया, कोइडा, लहुनीपाड़ा और बणई ब्लॉक में रहने वाले आदिवासियों के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से औषधीय मच्छरदानी का वितरण किया गया। क्षेत्र में छह दिनों से हर राजस्व गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से औषधीय मच्छरदानी का वितरण चरणों में किया जा रहा है। वितरण केंद्रों से मच्छरदानी के साथ लौटने वाली लौटने वाली महिलाओं और लोगों के चेहरे पर व्यापक खुशी देखी गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले तक लहुनीपाड़ा, गुरुंडिया और कोइड़ा ब्लाक के दूर दराज के गांवों में मलेरिया के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती थी। स्थिति इतनी भयावह थी कि कोई भी सरकारी अधिकारी यहां नौकरी के लिए नहीं जाना चाहते थे। अब प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की विशेष योजना के तहत मलेरिया से संबंधित मौतों को रोकने में काफी हद तक सफल रही है, जबकि मलेरिया के खतरों के बारे में प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले पुरुषों में जागरूकता और इसकी रोकथाम में सफलता मिली है और लोग इस क्षेत्र में जाने लगे हैं। चोरी की बैटरी व टायर के साथ तीन गिरफ्तार : बेलडीह स्थित श्री जगन्नाथ कैरियर कार्यालय के पास खड़े ट्रेलर से टायर एवं अन्य पा‌र्ट्स चोरी के आरोप में ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पा‌र्ट्स के साथ साथ चोरी में प्रयुक्त एक वाहन को भी जब्त किया गया है।

विगत सात जनवरी को सेक्टर-7 के ए-184 निवासी रंजीत साहू का ट्रेलर बेलडीह स्थित श्री जगन्नाथ कैरियर के पास खड़ा था। रात को उसके टायर एवं पा‌र्ट्स चुरा लिए गए थे। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही थी। इस मामले में बेलडीह इलाके के गुरदेव बरला, संजू बांदे को पकड़ा गया। उन्होंने चोरी का सामान झारतरंग स्थित ओरामटोला में छिपाकर रखा था। आठ जनवरी को उन्होंने बेलडीह के मंगल गंधा को टाटा एसी वाहन से सामान ले जाने के लिए बुलाया। तीनों मिलकर वाहन से चोरी के पांच टायर एवं अन्य सामान लेकर चले गए थे। पुलिस की जांच में इसका खुलासा होने के बाद पांच टायर एवं चोरी के अन्य सामान बरामद किया गया तथा आरोपितो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरातस में जेल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी