परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा

भगवान परशुराम की जयंती पर मंगलवार को ब्राह्माण नारी शक्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:32 AM (IST)
परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा
परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भगवान परशुराम की जयंती पर मंगलवार को ब्राह्माण नारी शक्ति, ब्राह्माण एकता संघ तथा ब्राह्माण कल्याण सभा ने संयुक्त रूप से बिरसा डाहर श्याम मंदिर से शोभयात्रा निकाली गई। जो परिक्रमा कर हनुमान वाटिका पहुंची जहां पूजा अर्चना की गई।

अक्षय तृतीया परशुराम जयंती पर श्याम मंदिर से आकर्षक झांकी एवं गाजा बाजा के साथ शोभायात्रा निकली। कचहरी रोड से उदितनगर अंबेडकर चौक, म्यूनिसिपल चौक होते हुए हनुमान वाटिका परशुराम मंदिर में इसका समापन हुआ। ब्राह्माण नारी शक्ति की अध्यक्ष रीता शर्मा, ब्राह्माण एकता संघ के अध्यक्ष राम शर्मा, ब्राह्माण कल्याण सभा के भंवर लाल चोटिया की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओमप्रकाश खंडेलवाल, चिराग खंडेलवाल, संजय सिकवाल, सुशील शर्मा, अरुण शर्मा, दिलीप शर्मा, उमा शर्मा का अहम योगदान रहा। इसमें मुसद्दीलाल शर्मा, संतोष पारिक, रामोतार शर्मा, युगल किशोर शर्मा, कैलास पारिक, श्रवण पारिक, राधेश्याम पारिक, गज्जू शर्मा, हेमा शर्मा, शकुंतला शर्मा, सरिता शर्मा, ललित पुरोहित, मधु शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए एवं पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी