चौराहों पर अव्यवस्थित पार्किंग, सुरक्षा की अनदेखी

शहर के मुख्य मार्ग के साथ रिग रोड के विभिन्न चौक बस स्टैंड ऑटो स्टैंड में बेतरतीब पार्किंग तथा मनमाने ढंग से जहां-तहां वाहनों को खड़ा किए जाने से यातायात बाधित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:15 AM (IST)
चौराहों पर अव्यवस्थित पार्किंग, सुरक्षा की अनदेखी
चौराहों पर अव्यवस्थित पार्किंग, सुरक्षा की अनदेखी

जासं, राउरकेला : शहर के मुख्य मार्ग के साथ रिग रोड के विभिन्न चौक, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड में बेतरतीब पार्किंग तथा मनमाने ढंग से जहां-तहां वाहनों को खड़ा किए जाने से यातायात बाधित हो रहा है। बस-वे के बजाय बाहर सड़कों पर बसें खड़ी की जा रही हैं। सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की तैनाती के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

बिरसा चौक : बिरसा चौक को शहर की हृदयस्थली माना जाता है। यहां न्यू बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसें आकर रुकती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बंडामुंडा रोड एवं हीराकुद गेट साइड में बस खड़ी करने की व्यवस्था की गई है। बस चालक निर्धारित जगह पर बस खड़ी करने के बजाय सड़क पर ही खड़ी कर रहे हैं। बस स्टैंड से बंडामुंडा, बिसरा, नुआगांव, मनोहरपुर जाने वाली बसें बंडामुंडा रोड के बजाय चौक से पहले बिरसा स्टेडियम साइड में ही खड़ी की जा रही हैं। लाठीकटा और पानपोष की दिशा में चलने वाली बसों को हीराकुद गेट साइड में बने बस-वे में खड़ा करने के बजाय एक साथ दो तीन लाइन में खड़ी किया जा रहा है। इससे चौक से गुजरे वाले वाहनों के लिए जगह कम बचती है। अधिक यात्री लेने के लिए अधिकतर बस समय से पहले ही स्टैंड से निकलकर बिरसा चौक में आकर रुकी रहती हैं। आधे घंटे तक बसों के यहां रुकने से अक्सर जाम की स्थिति की उत्पन्न हो रही है।

ट्रैफिक गेट चौक : राउरकेला रेलवे स्टेशन, ट्रैफिक मार्केट और मधुसूदन मार्ग क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को लेने के लिए बस और ऑटो को ट्रैफिक चौक में खड़ा किया जा रहा है। इस कारण बसों को खड़ा करने के लिए जगह कम बचती है। इसके बाद भी ऑटो चालक यात्री लेने के लिए बसों के आगे आ जाते हैं। इससे दूसरे वाहनों के लिए जगह नहीं रहने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

प्लांट साइट बनिया गेट चौक : राउरकेला की थोक मंडी प्लांट साइट व डेली मार्केट से विभिन्न सामग्री लेने के लिए कारोबारी आते हैं। सामान लेकर यहां बस व ऑटो का इंतजार करते हैं। यहीं से सामग्री बस के जरिए बाहर भेजी जाती है। सामान लादने के लिए यहां बसों को अधिक समय तक रोका जाता है। ऐसी स्थिति में एक साथ तीन चार बसें रुकी रहती हैं। चौक और गेट से ही राउरकेला इस्पात संयंत्र से भारी वाहनों का प्रवेश एवं निकासी होती है। ट्रेलरों के मुड़ने के लिए जगह कम होने के कारण यहां जाम लगता है।

आंबेडकर चौक : शहर के आंबेडकर चौक में कचहरी रोड, नगर निगम कार्यालय रोड, बसंती कालोनी ओवर ब्रिज रोड से वाहन आते हैं एवं पानपोष रोड में जाते हैं। यह चौक शहर का सबसे व्यस्त चौक माना जाता है। बस, टैक्सी व ऑटो खड़ा करने के लिए अर्बन बैंक साइड में जगह निर्धारित की गई है। यहां ऑटो एवं बसों के बेतरतीब ढंग से खड़ा किए जाने से मार्ग में आने जाने वालों को दिक्कतें हो रही हैं। कोट-

बिरसा चौक समेत अन्य चौक पर बसों को खड़ा करने के लिए बस-वे बनाया गया है। बसों को इन्हीं क्षेत्र में खड़ा करने की व्यवस्था है। ट्रैफिक पुलिस निगरानी रखने के साथ-साथ नियमों का पालन करने का प्रयास कराती है। उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाती है।

सौमेन्द्र नायक, असिस्टेंट कमांडेंट, ट्रैफिक पुलिस।

chat bot
आपका साथी