बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

बीरमित्रपुर : नुआगांव के निकट पोटप मार्ग में युवक की बाइक की ठोकर से 45 वर्षीय मुचकू

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:47 AM (IST)
बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

बीरमित्रपुर : नुआगांव के निकट पोटप मार्ग में युवक की बाइक की ठोकर से 45 वर्षीय मुचकू साहू की मौत हो गई। वृद्ध शाम करीब साढ़े तीन बजे बैल लेकर रास्ते में जा रहा था तभी बारीलेप्टा गांव के प्रफुल्ल एक्का ने बाइक से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी