इंजीनिय¨रग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में झारखंड से एक गिरफ्तार

शहर के एक निजी इंजीनिय¨रग कॉलेज की छात्रा से झारखंड के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:00 PM (IST)
इंजीनिय¨रग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में झारखंड से एक गिरफ्तार
इंजीनिय¨रग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में झारखंड से एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला: शहर के एक निजी इंजीनिय¨रग कॉलेज की छात्रा से झारखंड के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत लोटापाहाड़ अंचल में हुए सामूहिक दुष्कर्म में राउरकेला रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक आरोपित लोटापाहाड़ के बोम्बाई उर्फ रामराई बाईपोई को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां जमानत नामंजूर होने पर उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में फरार अन्य चार युवक झारखंड के लोटापहाड़ के ही हैं। उनकी पहचान हो चुकी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

पहले बचाया फिर किया दुष्कर्म : रेलवे एसपी अजय प्रताप स्वांई ने सोमवार को बताया कि इंजीनिय¨रग कॉलेज में नए साल में छुट्टी होने से 30 दिसंबर 2018 को पीड़िता अपने घर झारसुगुड़ा जाने के लिए राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 4 में ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पीड़िता से स्थानीय भाषा में बात कर खुद को उसके भाई का दोस्त बताया तथा उसे चक्रधरपुर जाने वाली ट्रेन में साथ में ले गया। ट्रेन खुलने पर छात्रा ने युवक से झारसुगुड़ा के दूसरी तरफ होने की बात कही तो युवक ने वह ट्रेन रद होने की बात कहकर चक्रधरपुर से घूमकर झारसुगुड़ा जाने की बात कही। ट्रेन लोटापाहड़ में जब रुकी तो युवक घर वालों से मिलाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान छात्रा की चीख सुनकर बाइसाही निवासी सींगराई बोईपाई अपने बेटे तथा परिवार के साथ घटनास्थल पहुंच गए। जिन्हें देखकर युवक फरार हो गया। सींगराई ने छात्रा से पूछताछ के बाद अपने बेटे रामराई बोइपाई को छात्रा को स्टेशन तक छोड़ने को कहा। रामराई साइकिल से छात्रा को स्टेशन छोड़ने जा रहा था तभी रास्ते में उसके तीन और दोस्त पहुंच गए। रामरोई ने अपने तीन साथियों के साथ छात्रा के साथ तीन दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। 2 जनवरी को किसी तरह छात्रा इन युवकों के चुंगल से छूट कर स्थानीय लोगों की सहायता से राउरकेला पहुंची। इसके बाद राउरकेला रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर रेल पुलिस की छह सदस्य टीम ने झारखंड के चक्रधरपुर में डेरा डाल कर जांच की और झारखंड के पश्चिम ¨सहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत लोटापाहाड़ अंचल तिरलीगुडू के मुरहाटू से स्थित बाईसाही निवासी 20 वर्षीय रामराई बोईपाई उर्फ बोंम्बाई को गिरफ्तार कर लाया गया। रेल एसपी ने कहा कि आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। सोमवार को उसे कोर्ट भेजा गया, जहां जमानत खारिज होने पर उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी