ओडिशा मोटर चालक संघ की बिसरा में बैठक

जागरण संवाददाता, बिसरा: आम लोगों को सुरक्षित यात्रा कराते आ रहे वाहन चालक मौलिक सुविधा

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 03:07 AM (IST)
ओडिशा मोटर चालक संघ की बिसरा में बैठक

जागरण संवाददाता, बिसरा: आम लोगों को सुरक्षित यात्रा कराते आ रहे वाहन चालक मौलिक सुविधा से वंचित एवं उपेक्षित होने के कारण इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को बिसरा शिव मंदिर में ओडिशा मोटर चालक संघ के आह्वान पर एक आपात बैठक आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष रामचंद्र नंद की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में बिसरा अंचल के सैकड़ों वाहन चालक शामिल हुए। वाहन चालकों ने बैठक में अपनी अपनी समस्याएं रखी। इस बैठक में वाहन चालकों का परिचय नहीं होने, सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए कल्याण कोष अथवा सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था, जीवन बीमा, पेंशन आदि के संबंध में विचार विमर्श कर आगामी दिनों में सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सतीश तिवारी, पप्पू अंसारी, दिवाडू एक्का, छोटू उरांव, वासीम अंसारी, शेखर ¨सह समेत बिसरा, जरेइकेला, भालुलता, संतोषपुर आदि क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी