बिरसा मुंडा स्कूल नेहरु कप हॉकी के फाइनल में

पानपोस स्पोर्ट हॉस्टल मैदान में राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर नेहरु कप हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 03:25 PM (IST)
बिरसा मुंडा स्कूल नेहरु कप हॉकी के फाइनल में
बिरसा मुंडा स्कूल नेहरु कप हॉकी के फाइनल में

राउरकेला, जेएनएन। पानपोस स्पोर्ट हॉस्टल मैदान में राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर नेहरु कप हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। बस जूनियर बालक, जूनियर बालक तथा जूनियर बालिका वर्ग में मैच जीत कर बिरसा मुंडा नोडल स्कूल फाइनल में पहुंचे। इनका मुकाबला टाउन हाईस्कूल सुंदरगढ़ के साथ होगा। रविवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में टाउन हाईस्कूल सुंदरगढ़ का मुकाबला डानवॉस्को कुआरमुंडा के बीच खेला गया। इसमें टाउन हाईस्कूल ने 9-0 गोल से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मैच बिरसा मुंडा नोडल हाईस्कूल राउरकेला और संबलपुर के बीच खेला गया जिसमें बिरसा मुंडा स्कूल ने 5-1 गोल से जीत दर्ज की।

जूनियर बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच टाउन सुंदरगढ़ एवं जोकेता हाईस्कूल के बीच खेला गया जिसमें टाउन हाईस्कूल ने 7-0 गोल से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा सेमी फाइनल मैच बिरसा मुंडा नोडल स्कूल राउरकेला और किस भुवनेश्वर के बीच खेला गया जिसमें बिरसा मुंडा ने 4-0 गोल से जीत दर्ज की। जूनियर बालिका वर्ग में टाउन हाईस्कूल सुंदरगढ़ और किस भुवनेश्वर के बीच मुकाबले में टाउन हाईस्कूल ने 8-0 से भुवनेश्वर को हराया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बिरसा मुंडा नोडल हाईस्कूल व अमलीखमन संबलपुर के बीच हुआ। इसमें बिरसा मुंडा नोडल हाईस्कूल ने 8-0 गोल से जीत दर्ज की। सभी वर्ग में फाइनल मैच सोमवार की दोपहर 2 बजे से खेले जायेंगा।

chat bot
आपका साथी