नेत्र अस्पताल के सहायतार्थ लगा लायंस मेला

लायंस क्लब ऑ़फ राउरकेला वेदव्यास की ओर से लाइफ लाइन मैदान सिवल टाउनशिप में दो दिवसीय लायंस मेला-2019 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 11:06 PM (IST)
नेत्र अस्पताल के सहायतार्थ लगा लायंस मेला
नेत्र अस्पताल के सहायतार्थ लगा लायंस मेला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास की ओर से सिविल टाउनशिप में दो दिवसीय लायंस मेला-2019 का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जुएल ओराम ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी से आगे आने का आह्वान किया। सम्मानित अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट -322 सी 2 के पूर्व जिला गवर्नर बृजमोहन अग्रवाल प्रमुख मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल ने बताया कि मेले में खान पान के 25 स्टाल, कामर्शियल के 26 स्टाल तथा गेम्स के 16 स्टाल लगाये गये हैं। कहा कि इस मेले से होने वाली आय नेत्र अस्पताल में जरूरतमंदों पर खर्च की जायेगी। मुख्य अतिथि जुएल ओराम ने मेले के इवेंट पार्टनर सहेली, सुरुचि बाजार, माइक्रोटेक इन्वर्टर सहित शिविर आयोजन में सहयोग के लिए नित्यानंद सिघल, महावीर प्रसाद लोसलका, रमेश जालान, प्रह्लाद राय अग्रवाल को सम्मानित किया। मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष संतोष पारिक ने किया जबकि मेला चेयरमैन सतीश गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी