12 दिनों में तीन गुणा हुए कोरोना मरीज

जुलाई की तुलना में अगस्त माह में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:20 AM (IST)
12 दिनों में तीन गुणा हुए कोरोना मरीज
12 दिनों में तीन गुणा हुए कोरोना मरीज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : जुलाई की तुलना में अगस्त माह में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है। जिसके कारण यह कहा जाने लगा है कि कोरोना संक्रमण जुलाई माह से भारी पड़ रहा अगस्त माह। अगस्त माह के अभी 11 ही दिन गुजरे है। लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। केवल इतना ही नहीं कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। वर्तमान औसतन 100 मरीज प्रतिदिन मिल रहे है। जबकि जुलाई माह में औसतन 38 मरीज प्रतिदिन मिले थे। मतलब साफ है कि जुलाई माह की तुलना में अगस्त माह में तीन गुणे मरीज मिल रहे है। जो एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक अगस्त माह के 11 दिनों में 1137 मरीज मिल चुके है। जबकि पूरे जुलाई माह में 1165 के करीब मरीज मिले थे। जबकि जुलाई माह के पहले 15 दिनों में मात्र 480 कोरोना मरीज मिले थे। जबकि इसके बाद लगाए गए 15 दिन के लॉक डाउन में 685 मरीज मिले। औसत निकाले तो अगस्त माह में प्रतिदिन 103 कोरोना मरीज मिल रहे है।

अगस्त में मिले मरीजों का विवरण

दिनांक मिले मरीज

1 76

2 46

3 64

4 83

5 178

6 110

7 118

8 126

9 126

10 91

11 119

chat bot
आपका साथी