बंडामुंडा में कबड्डी प्रशिक्षण शिविर शुरू

पानपोष स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन व राउरकेला कबड्डी संघ की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:33 AM (IST)
बंडामुंडा में कबड्डी प्रशिक्षण शिविर शुरू
बंडामुंडा में कबड्डी प्रशिक्षण शिविर शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पानपोष स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन व राउरकेला कबड्डी संघ की ओर से रेल नगरी बंडामुंडा के डी-सेक्टर में उदीयमान कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी अश्विनी कुमार भोई ने किया। एसोसिएशन से जुड़े प्रशिक्षक इसमें खिलाड़ियों को कबड्डी के दांव पेंच सिखायेंगे।

भोई ने कहा कि शरीर को स्वस्थ एवं तंदरुस्त रखने के लिए कबड्डी सबसे अच्छा खेल है। प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ी आगे बढ़ सकते हैं एवं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर भविष्य संवार सकते हैं। इस शिविर में बसंती कॉलोनी डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक अशोक राउत, हृषिकेश राय कॉलेज के खेल शिक्षक सत्यनारायण पंडा, समेत अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रशिक्षक अरविद पात्र इसमें प्रतिभागियों को कबड्डी के दांवपेंच सिखायेंगे। उद्घाटन समारोह में पानपोष स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम स्वाईं, बिसरा एचए इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका एम. माधुरवानी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के संस्थापक सदस्य महेन्द्र मिश्र ने किया। प्रशिक्षण में अरविद पात्र, बजरंग बाग, प्रशांत जेना, उमा आदि लोग सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी