जस्टिस बीके पटेल बने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

ओडिशा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय कृष्ण पटेल को राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:55 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:55 AM (IST)
जस्टिस बीके पटेल बने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
जस्टिस बीके पटेल बने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

जासं, राउरकेला : ओडिशा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय कृष्ण पटेल को राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बीपी दास के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें यह पद सौंपा गया है। सुंदरगढ़ जिले में जन्मे व पले बढ़े जस्टिस पटेल को राज्यपाल के निर्देश पर राज्य कानून विभाग द्वारा 26 नवंबर 2020 को इस पद पर नियुक्त किया गया। जनवरी 2008 में नियुक्त किए गए थे न्यायाधीश सुंदरगढ़ निवासी जस्टिस पटेल 17 जनवरी 2008 में हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। 23 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्ति के बाद ओडिशा राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के रूप में तीन साल तक काम किया। उत्कल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर जस्टिस पटेल दिल्ली विश्वविद्यालय से फैकल्टी आफ लॉ से एलएलबी किया। 1979 में राज्य अधिवक्ता परिषद में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण के बाद 1993 में ओएसजेएस वरिष्ठ ब्रांच के लिए चुने गए। पुरी जिला का सेकंड एडीजे बनने के बाद बलांगीर में जिला सत्र न्यायाधीश फिर पुरी में जिला सत्र न्यायाधीश रहे। इसके बाद हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार के रूप में काम किया। ओडिशा सेलटैक्स ट्रिव्यूनल के अध्यक्ष तथा 2007 में कानून विभाग में शासन सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। जस्टिस पटेल को राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सुंदरगढ़ वासियों में हर्ष का माहौल है। जिला वासियों समेत जस्टिस पटेल के शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामना देने के साथ बधाई दी है। साथ ही आशा जताई है कि उनके कार्यकाल में मानवाधिकार आयोग नए कीर्तिमान स्थापित कर मानव अधिकारों के संरक्षण को तत्पर रहेगा।

chat bot
आपका साथी