राइनोस्पोरिडिओसिस पीड़ित का बगैर इंजेक्शन एंडोस्कोपिक से लेजर ऑपरेशन

सिविल टाउनशिप निवासी बबली अग्रवाल को बार-बार नाक से खून आने की शिकायत थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:27 AM (IST)
राइनोस्पोरिडिओसिस पीड़ित का बगैर इंजेक्शन एंडोस्कोपिक से लेजर ऑपरेशन
राइनोस्पोरिडिओसिस पीड़ित का बगैर इंजेक्शन एंडोस्कोपिक से लेजर ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सिविल टाउनशिप निवासी बबली अग्रवाल को बार-बार नाक से खून आने की शिकायत थी। वह दवा के सहारे इसका इलाज कर रही थी लेकिन वर्षो से उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। कुछ दिन पहले मध्यरात्रि में अचानक उन्हें नाक से रक्तस्त्राव होने लगा जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। महिला की हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एमआइसीयू) में भर्ती कर बीमारी का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन किया गया था। इसमें पाया गया कि महिला राइनोस्पोरिडिओसिस नामक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी में रोगी के नाक के अंदर एक बड़ा द्रव्यमान विकसित हो जाता है। अस्पताल की डॉ. स्मिताराय (ईएनटी एंड हेड स्पेशलिस्ट, इंडोस्कोपिक सर्जन) के मार्गदर्शन में मास एंडोस्कोपिक के जरिये सर्जरी कर उस द्रव्यमान को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर एक ऑपरेशन किया गया। बिना किसी इंजेक्शन के लेजर के माध्यम से किए गए इस ऑपरेशन में महिला के नाक पर न कोई निशान रहा और ना ही उन्हें दर्द का एहसास हुआ। रोगी अब सर्जरी को ठीक कर गया है और उसने नाक से खून आने की शिकायत नहीं की है।

chat bot
आपका साथी