रोजगार मेले में 936 युवाओं को मिला रोजगार

राउरकेला नियोजनालय की ओर से शनिवार को उदितनगर स्थित का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 07:36 PM (IST)
रोजगार मेले में 936 युवाओं को मिला रोजगार
रोजगार मेले में 936 युवाओं को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला नियोजनालय की ओर से शनिवार को उदितनगर स्थित कार्यालय परिसर में नियुक्ति मेला लगाया गया। इसमें 2906 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। देश की 16 कंपनियों ने 936 युवाओं को सीधी नियुक्ति दी, जबकि 844 को प्रशिक्षण के लिए चुना। ऐसे लोगों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाएगी।

नियोजन कार्यालय परिसर में आयोजित नियुक्ति मेले का उद्घाटन एडीएम मोनीषा बनर्जी ने किया। इसमें डायरेक्ट्रेक्ट ऑफ इंप्लाइमेंट ओडिशा के नोडल अफसर एसवीएन राव, डीजी लकड़ा उपस्थित थे।

मेले में गुजरात ¨सटेक्स, वेल्सपन गुजरात, गिनी फिलामेंट मथुरा, ¨सटेक्स, यूरेका फॉब्स, संस सिड्स एग्रो भुवनेश्वर, नव किसान बिलासपुर समेत 16 जानी मानी कंपनियों ने भाग लिया। मेले में पानपोष एवं बणई अनुमंडल के कुआरमुंडा, नुआगांव, बिसरा, लाठीकटा, गुरुंडिया, लहुणीपाड़ा, बणई, कोइड़ा ब्लाक के युवा आमंत्रित किया गया था। ओडिशा स्कील डेवलपमेंट ऑथरिटी तथा ओरमास के साथ 19 सहायक संस्थाओं के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी