'किये दायी' व 'घर बाहुड़ा' ने किया मुग्ध

क¨लग कला परिषद तथा राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:11 PM (IST)
'किये दायी' व 'घर बाहुड़ा' ने किया मुग्ध
'किये दायी' व 'घर बाहुड़ा' ने किया मुग्ध

जागरण संवाददाता, राउरकेला : क¨लग कला परिषद तथा राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से आयोजित इंटर स्कूल बहुभाषी नाटक महोत्सव के दूसरे दिन नाटक 'किये दायी' यानी कौन जिम्मेदार एवं 'घर बाहुड़ा' यानी घर वापसी का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष सविता कुमारी ने इसका उद्घाटन किया और कहा कि इससे विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच जागृत होती है।

सिविक सेंटर में आयोजित नाटक महोत्सव में दीपिका महिला संघति की उपाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, अनुराधा बनर्जी, मनीषा महापात्र मंचासीन थे। सलाहकार नारायण पति ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। जगलदा स्थित प्रगति विद्यामंदिर के विद्यार्थियों ने प्रदीप कुमार पंडा द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक 'किये दायी' का मंचन किया। इस नाटक के जरिए समाज की विभिन्न त्रुटियों को उजागर करने की कोशिश की गई और सवाल उठाया गया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। सेंट पॉल्स स्कूल के विद्यार्थियों ने रुद्राणी दास द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक 'घर बाहुड़ा' का मंचन किया। इसमें संगीत वीरेन्द्र नाथ दास ने दिया था जबकि अरमान, सुजीत, शुभम, अमन, रंजीत, अंशुमान, श्रीमान, सुमन आदि ने अभिनय किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, उमाकांत विशोई, उमाशंकर पंडा, विभू नायक, कुमार देव, प्रशांत कुमार पुहान, सौम्य रंजन, कृष्णा रंजन, लिलिप, गोकुलि जेना आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी