राउरकेला में भारत बंद का व्यापक असर

जीएसटी सरली करण की मांग पर राउरकेला के सभी वर्ग के कारोबारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:46 PM (IST)
राउरकेला में भारत बंद का व्यापक असर
राउरकेला में भारत बंद का व्यापक असर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : जीएसटी सरली करण की मांग पर राउरकेला के सभी वर्ग के कारोबारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखी। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चले इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान शहर में बड़ी-छोटी सभी दुकानें बंद रहीं। शहर के प्लांट साइट थोक मंडी, पुराना स्टेशन थोक मंडी, पावर हाउस थोक मंडी, ओरामपाड़ा स्थित थोक मंडी समेत शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित अधिकांश दुकानदारों ने बंद का समर्थन करते हुए दुकानें नहीं खोलीं। डेली मार्केट फल मंडी, सब्जी मंडी, मछली मंडी, इस्पात मार्केट भी बंद रही। कारोबारियों ने कहा कि जीएसटी को अपनाने के लिए पहले केंद्र सरकार ने आनन-फानन में पूरे देश के व्यापारियों पर इसे थोप दिया। इसके बाद उसमें विगत चार साल में लगभग 950 बार संशोधन करने के बाद भी कई तरह की खामियां निकल रही हैं। इस कारण व्यापारी वर्ग को हर तरफ से नुकसान का ही सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण व्यापारियों ने जीएसटी को सरल करने की मांग पर भारत बंद कर केंद्र सरकार का विरोध किया है। शहर की बस सेवा पूरी तरह रही ठप : भारत बंद को देखते हुए शहर की बस सेवा पूरी तरह से ठप रही। इस कारण ट्रेन से राउरकेला आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग ऑटो शेयर में या रिजर्व कर अपने गंतव्य को गए। जबकि कई लोगों ने नया बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर रुककर दिन गुजारा। शाम को बंदी खत्म होने पर कुछ बसें चलने के बाद लोग अपने गंतव्य के लिए निकले। राजगांगपुर में भारत बंद बेअसर : देशभर के व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था। कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी समीक्षा की मांग करते हुए यह बंद आहूत किया था। जीएसटी के खिलाफ व्यवसायिक संघ द्वारा घोषित भारत बंद का राजगांगपुर में कोई असर नहीं दिखा। सभी दुकान-बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। हालांकि बसों का परिचालन ठप रहा। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर में राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स के कुछ सदस्यों के रहते भी सभी बाजार-दुकान खुले रहे। वहीं, कुतरा आदि अंचल में बंद का व्यापक असर दिखा।

chat bot
आपका साथी