अकोला जा रहीं सात नाबालिग लड़कियों सहित 10 को आरपीएफ ने उतारा

जागरण संवाददाता राउरकेला हावड़ा से महाराष्ट्र के अकोला जा रहे दस लोगों को रेल पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:57 AM (IST)
अकोला जा रहीं सात नाबालिग लड़कियों सहित 10 को आरपीएफ ने उतारा
अकोला जा रहीं सात नाबालिग लड़कियों सहित 10 को आरपीएफ ने उतारा

जागरण संवाददाता, राउरकेला: हावड़ा से महाराष्ट्र के अकोला जा रहे दस लोगों को रेल पुलिस व आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर राउरकेला स्टेशन में उतार लिया। इनमें सात नाबालिग लड़कियां, दो लड़के और एक बालिग लड़का शामिल है। इन्हें अकोला लेकर जा रहे दो लोगो को भी आरपीएफ ने पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस से कुछ नाबालिग बच्चों को ले जाए जाने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। जैसे ही आठ बजे ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-3 पर पहुंची तत्काल बोगी संख्या-एस-13 में जाकर सभी को उतार लिया गया। पकड़े गए सभी नाबालिग व बालिग अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। इन्हें लेकर महाराष्ट्र के अकोला जा रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि मदरसा में पढ़ाई के लिए ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस व आरपीएफ के कुछ सवालों का जवाब दोनों नहीं दे पाए। खासकर जब सभी बिहार के कटिहार निवासी हैं तो फिर हावड़ा से अकोला जाने के सवाल पर दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस संबंध में रेल एसपी एपी स्वांई ने बताया कि मामले की जांच चल रही है अगर सभी पढ़ाई के लिए जा रहे हैं तो जांच के बाद इन्हें छोड़ दिया जाएगा। लेकिन अगर किसी तरह की गड़बड़ी है तो इस पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी