बरगढ़ कॉलेज में डा. स़ुशील दाहिमा सम्मानित

पंचायत कालेज बरगढ़ में शुक्रवार को आयोजित हिन्दी पखवाड़े के समापन पर साहित्य चर्चा तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें ओडिशा के प्रख्यात हिन्दी कवि व पत्रकार डा. सुशील दाहिमा अभय को सम्मानित किया गया। इसमें हिन्दी साहित्य व काव्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:46 AM (IST)
बरगढ़ कॉलेज में डा. स़ुशील दाहिमा सम्मानित
बरगढ़ कॉलेज में डा. स़ुशील दाहिमा सम्मानित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पंचायत कॉलेज बरगढ़ में शुक्रवार को आयोजित हिन्दी पखवाड़े के समापन पर साहित्य चर्चा तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें ओडिशा के प्रख्यात हिन्दी कवि व पत्रकार डा. सुशील दाहिमा अभय को सम्मानित किया गया। इसमें हिन्दी साहित्य व काव्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए।

पंचायत कॉलेज बरगढ़ के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस पखवाड़ा मनाया गया। 20 सितंबर को इसके समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि राउरकेला के डा. सुशील दाहिमा अभय तथा मुख्य वक्ता जीएम विश्वविद्यालय संबलपुर के हिन्दी विभाग के प्रमुख डा. सनत कुमार पाल, हिन्दी की प्राध्यापिका डा. ज्योति मिश्रा, सीएसआर एसीसी लिमिटेड के प्रबंधक जमील अख्तर, बरगढ़ के डा. राधाकृष्ण विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या डा. कमल प्रभा कपानी ने किया। इस मौके पर मौजूद कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया तथा खूब वाहवाही लूटी।

chat bot
आपका साथी