लायंस क्लब ने लगाया निश्शुल्क हेल्थ कैंप

लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास की ओर से रविवार को पानपोष स्थित लायंस बस स्टैंड परिसर में निश्शुल्क मधुमेह व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें आने जाने वाले तथा आसपास के 70 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। मधुमेह व उच्च व निम्न रक्तचाप के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:27 PM (IST)
लायंस क्लब ने लगाया निश्शुल्क हेल्थ कैंप
लायंस क्लब ने लगाया निश्शुल्क हेल्थ कैंप

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास की ओर से रविवार को पानपोष स्थित लायंस बस स्टैंड परिसर में निश्शुल्क मधुमेह व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें आने जाने वाले तथा आसपास के 70 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। मधुमेह व उच्च व निम्न रक्तचाप के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।

लायंस क्लब की ओर से आयोजित शिविर में लोगों को नियमित मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच कराने का अनुरोध किया गया। मधुमेह के कारण रक्तचाप बढ़ता या घटता है जिससे शरीर को कई तरह का नुकसान है। हृदयगति रुकने का भी यह बड़ा कारण हो सकता है। क्लब के हेल्थ चेयरमैन सूरज बापोडिया, हेल्थ को-चेयरमैन ललित केजरीवाल, संतोष जायसवाल, सचिव रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, एडीवी विकास अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रमोद तुवानी, निशांत अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल समेत अन्य लोगों की इसमें अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी