जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर

बजरंग दल की जिला शाखा की ओर से रविवार को हनुमान प्रतिमा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:38 AM (IST)
जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर
जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बजरंग दल की जिला शाखा की ओर से रविवार को हनुमान प्रतिमा के साथ शहर में भव्य अखाड़ा जुलूस निकला गया। इसमें बड़ी संख्या में बजरंगी हनुमान, श्रीराम एवं भगवा झंडा लहराते हुए जयश्रीराम का नारा लगा रहे थे। संकट मोचन मंदिर से उदितनगर तक जुलूस जाने के बाद हनुमान की प्रतिमा पानपोष घाट में विसर्जित की गई।

बजरंगदल की ओर से हनुमान जयंती पर 19 अप्रैल को संकट मोचन मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई थी। रविवार की दोपहर को प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। संकट मोचन मंदिर से मधुसदून मार्ग, ट्रैफिक चौक, रिग रोड होकर पावर हाउस रोड से मंगल भवन चौक तथा यहां से कचहरी रोड होकर मालगोदाम चौक, उदितनगर अंबेडकर चौक में इसका समापन हुआ। हनुमान, श्रीराम एवं भगवा झंडा लेकर सैकड़ों की संख्या में बजरंगी इसमें शामिल हुए। कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से मुख्य मार्ग में जुलूस गुजरने की अनुमति नहीं दिए जाने से बजरंगियों में असंतोष देखा गया। जुलूस में बजरंगदल के प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख राजू सिंह, महानगर प्रभारी विकास कछुवाहा, नील पौल, शंकर वर्मा, संजू महतो, रजत विश्वकर्मी, सोनू सिंह समेत अन्य लोगों ने नेतृत्व लिया।

chat bot
आपका साथी