गुरुनानक पब्लिक स्कूल में टॉपर सम्मानित

सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 06:37 AM (IST)
गुरुनानक पब्लिक स्कूल में टॉपर सम्मानित
गुरुनानक पब्लिक स्कूल में टॉपर सम्मानित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रिसिपल डॉ. मनवीन कौर ने इस मौके पर दसवीं की परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की।

प्रिसपिल डॉ. कौर ने कहा कि हर छात्र में कोई न कोई प्रतिभा ईश्वर की दी हुई है। इसे पहचान कर प्रोत्साहन देने की जरूरत है। स्कूल में शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाता रहा है ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। डॉ. कौर ने कहा कि इसी कड़ी में टॉपर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की गयी। छात्रवृत्ति के रूप में करीब 2.75 लाख रुपये स्कूल फीस में छूट के रूप में दिए जाएंगे। सभी टॉपर विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी