कोरोना से जंग जीतने में सरकारी व्यवस्था मददगार : ज्योति

सरकार द्वारा संचालित जिले के कोविड अस्पताल कोविड इलाज के लिए समर्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:11 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:11 AM (IST)
कोरोना से जंग जीतने में सरकारी व्यवस्था मददगार : ज्योति
कोरोना से जंग जीतने में सरकारी व्यवस्था मददगार : ज्योति

संसू, राउरकेला : सरकार द्वारा संचालित जिले के कोविड अस्पताल कोविड इलाज के लिए समर्पित है। इस कारण सैकड़ों मरीज ठीक होकर घर लौट रहे है। इनमें से एक राउरकेला छेंड कॉलोनी निवासी ज्योति सिंह भी है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मुझे पहले बुखार था। बाद में सांस लेने में दिक्कत होने लगी। राउरकेला के कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद एंबुलेंस आई और मुझे कोविड अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों ने अच्छी चिकित्सा व देखभाल प्रदान की। ऑक्सीजन की सुविधा के साथ नियमित दवा भी थी। नतीजतन, मैं ठीक हो गई और कोविड अस्पताल से घर लौट आई। ज्योति ही नहीं, उनके जैसे सुंदरगढ़ जिले में कई कोविड मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ज्योति और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। कोविड से सुरक्षित रहने के लिए नियम के तहत मास्क पहने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, अच्छी तरह से हाथ धोने के लिए ज्योति व उनके पति संतोष सिंह आम लोगों से अनुरोध किया है। कोविड संबंधी सूचना व विभिन्न सहायता के लिए सुंदरगढ़ जिला हेल्पलाइन 1800 3457468 और राउरकेला कोविड हेल्पलाइन 1800 3457468 पर लोग कॉल कर रहे हैं। 24 घंटे की दो मुफ्त हेल्पलाइन विभिन्न जरूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं, जैसे एंबुलेंस, चिकित्सा सलाह, ऑक्सीजन और कोविड अस्पताल में भर्ती की समस्या। सातवीं कक्षा की छात्रा लापता : सुंदरगढ़ सदर थाना अंतर्गत तुरंगगढ़ बामूंडियाडेरा गांव से सातवीं कक्षा की छात्रा लापता हो गई है। परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस को बताया गया है कि 12 साल की छात्रा उज्जवलपुर में पढ़ाई करती थी। छह जून की सुबह वह पढ़ाई के लिए घर से निकली एवं तब से वह घर नहीं लौटी है। गांव एवं रिश्तेतदारों के यहां भी वह नहीं है। खेजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर उसकी मां ने थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है एवं बेटी की तलाश करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी