रेलवे जीएम ने किया स्वर्ण जयंती स्मृति पट का अनावरण

चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत झारसुगुड़ा -राउरकेला रेल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:00 AM (IST)
रेलवे जीएम ने किया स्वर्ण जयंती स्मृति पट का अनावरण
रेलवे जीएम ने किया स्वर्ण जयंती स्मृति पट का अनावरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत झारसुगुड़ा -राउरकेला रेल खंड का विद्युतीकरण 12 अप्रैल1969 में हुआ था। उस समय इस रेल खंड पर प्रथम विद्युत चालित ट्रेन चलाई गई थी। इसके स्वर्ण जयंती के अवसर पर राउरकेला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- एक पर सोमवार रात दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम पुरनेंदु शेखर मिश्रा ने इस अवसर पर स्मृति पट का अनावरण किया। उन्होंने रेल विभाग से जुड़ी जोखिम से सुरक्षा पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया।

जीएम ने कहा कि दपू रेल मंडल के चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा रेल खंड के लिए कई योजनाएं विभाग में तैयार हैं। लेकिन फिलहाल चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस संबंध में आगे कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। इनके साथ चक्रधरपुर डीआरएम छत्रशाल सिंह सहित राउरकेला तथा बंडामुंडा रेल विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी