ओडिशा में ब्राह्माणी नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा

ब्राह्माणी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ कर खतरा मंडराने लगा है। शंख नदी पर बने मंदिरा डैम के पांच गेट खोल दिए गए गए हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 03:52 PM (IST)
ओडिशा में ब्राह्माणी नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा
ओडिशा में ब्राह्माणी नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा

राउरकेला, जेएनएन। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कोयल, शंख व सहायक नदियों के प्रवाह क्षेत्र में दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इससे जहां निचले क्षेत्रों में पानी जम रहा है वहीं ब्राह्माणी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे शहर के बालूघाट व नया बस्ती आदि क्षेत्रों में बाढ़ कर खतरा मंडराने लगा है। इस बीच शंख नदी पर बने मंदिरा डैम के पांच गेट खोल दिए गए गए हैं। सुंदरगढ़ जिले में लगातार बारिश हो रही है।

सोमवार शाम तक हेमगिर ब्लाक में 28 मिलीमीटर, लेफ्रीपाड़ा में 15.2, टांगरपाली में 9.3, सुंदरगढ़ में 8.2, सबडेगा में 13, बालीशंकरा में 40.2, बड़गांव में 43.6, कुतरा में 36.4, राजगांगपुर में 14.6, कुआरमुंडा में 40.4, नुआगांव में 18.2, बिसरा में 21.2, लाठीकटा में 10, बणई में 12, कोइड़ा में 18 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकार्ड किया गया है।

पानपोष अनुमंडल में अधिक बारिश होने के कारण सहायक नदियां उफान पर हैं। शंख नदी पर बने मंदिरा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं। इससे पहले 18 अगस्त को मंदिरा डैम के 11 गेट खोले गए थे जिससे बालूघाट इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। नदियों में उफान होने के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है एवं लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी