हाथियों के उपद्रव से ब्राह्माणी गांव के किसान परेशान

हेमगिर ब्लाक के ब्राह्मणी गांव में हाथियों के झुंड ने धान के खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 12:29 AM (IST)
हाथियों के उपद्रव से ब्राह्माणी गांव के किसान परेशान
हाथियों के उपद्रव से ब्राह्माणी गांव के किसान परेशान

जासं, राउरकेला : हेमगिर ब्लाक के ब्राह्मणी गांव में हाथियों के झुंड ने धान के खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में वन विभाग को सूचित करने के साथ प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की गई है। हेमगिर रेंज के कनिका सेक्शन के टेंगापहाड़ आरक्षित जंगल में 11 हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है और आसपास के गांवों में फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। आधा दर्जन किसानों के खेत में गर्मा धान की फसल को नुकसान पहुंचाने की सूचना देने के बाद भी वनकर्मियों के नहीं पहुंचने से लोगों में रोष देखा जा रहा है। मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया युवक, पुलिस के हवाले

उदितनगर थाना अंतर्गत बासंती कॉलोनी सब्जी बाजार में मोबाइल चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बासंती कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति बाजार से सब्जी खरीद रहा था। तभी एक युवक को उसकी जेब से मोबाइल निकालते देख लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी