सुंदरगढ़ जिले में ई-स्वास्थ्य सेवा शुरू

स्वाधीनता दिवस के मौके पर सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से तीन जनहित योजनाओं की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 08:15 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 08:15 AM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में ई-स्वास्थ्य सेवा शुरू
सुंदरगढ़ जिले में ई-स्वास्थ्य सेवा शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्वाधीनता दिवस के मौके पर सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से तीन जनहित योजनाओं की शुरुआत की गई। जिलापाल कार्यालय परिसर स्थित विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने सुंदरगढ़ वासियों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए ई-स्वास्थ्य, ब्लाक स्तर पर फिजियोथैरेपी एवं विभिन्न अत्याधुनिक थैरेपी के लिए समन्वित भौतिक चिकित्सा एवं जिले के श्रमिकों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा किट की व्यवस्था की है। इसी तरह शिशु पोषण के लिए आंगनबाड़ी के जरिए सुंदरगढ़ जिले में चल रहे स्पीरुलिना युक्त टिक्की व चीनी, मडुआ लड्डू वितरण के एक साल पूरे होने पर वर्षगांठ मनायी गई। ई-स्वास्थ्य एवं फिजियोथैरेपी के जरिए जिले के लोगों का मुफ्त में डाक्टरी जांच होगा। डिजिटल टेक्नोलॉजी से रक्त व मूत्र आदि के 76 प्रकार के जांच व रिपोर्ट मिल सकेंगे। रोगियों की ऊंचाई, वजन, ब्लड शुगर, ईसीजी की जांच रिकार्ड किया जा सकेगा। जिले के 12 स्वास्थ्य केंद्रों में लैब इन द बैक की सुविधा होगी। ई-स्वास्थ्य सेवा के जरिए मातृज्योति कार्यक्रम डाटा डिजिटलाइजेशन किया जा सकेगा। इससे गर्भवती माताओं का मेडिकल हिस्ट्री रिकार्ड करने में सहायक होगा। सुंदरगढ़ जिले के 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिए 150 से अधिक गांवों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में जिला ग्राम्य विकास संस्था के परियोजना निदेशक भैरव सिंह पटेल, समेत अन्य लोग मौजूद थे। राजगांगपुर में विभिन्न स्थानों पर शान से लहराया तिरंगा : राजगांगपुर नगरवासियों ने रविवार को 75वां स्वाधीनता दिवस सादगी पूर्ण माहौल में मनाया। राजगांगपुर प्रेस क्लब की ओर से दुर्गा मंदिर रोड स्थित प्रेस कार्यालय में 75वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया और पूर्ण चंद्र पाढी ने झंडोत्तलन कर अपने विचार व्यक्त किए। शहर के इस्लाम चौक पर बीजद के राज्य अल्पसंख्यक समुदाय के राज्य सचिव सोहेब आलम ने झंडा उत्तोलन किया। बीजद के पर्यवेक्षक दुर्गा सामंतराय द्वारा बस मालिक संघ द्वारा बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराया। टाउन भाजपा के अध्यक्ष शंकर सिंह ने भाजपा कार्यालय समेत गांधी चौक में झंडा उत्तोलन कर अपने विचार रखे। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी जश्न-ए-आजादी पर शान से 75वां स्वाधीनता दिवस मनाते हुए तिरंगा फहराया गया। थाना परिसर में थाना प्रभारी बिबत्स कुमार प्रधान ने झंडा उत्तोलन किया। स्वाधीनता दिवस को लेकर पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे।

chat bot
आपका साथी