पुलिस ने पीड़िता को दिलाया दहेज का सामान

कटक पुलिस ने प्लांट साइट पुलिस की सहायता से दहेज प्रताड़ना के एक मामले में कार्रवाई करते हुए डेली मार्केट अंचल निवासी अमित अग्रवाल के घर से दहेज में लिया गया सारा सामान जब्त कर विवाहिता सस्मिता को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:18 AM (IST)
पुलिस ने पीड़िता को दिलाया दहेज का सामान
पुलिस ने पीड़िता को दिलाया दहेज का सामान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कटक पुलिस ने प्लांट साइट पुलिस की सहायता से दहेज प्रताड़ना के एक मामले में कार्रवाई करते हुए डेली मार्केट अंचल निवासी अमित अग्रवाल के घर से दहेज में लिया गया सारा सामान जब्त कर विवाहिता सस्मिता को सौंप दिया। विवाद के दौरान अमित को दिए गए डेढ़ लाख रुपये भी शीघ्र दिलाने का लिखित भरोसा विवाहिता को मिला है। पुलिस के अनुसार, डेली मार्केट अंचल के थोक व्यापारी अमित अग्रवाल का विवाह कटक निवासी सस्मिता साहू के साथ 6 जुलाई 2018 को तेरापंथ भवन, भुवनेश्वर में हुआ था। शादी में सस्मिता के घरवालों ने अमित को दहेज में नकद डेढ़ लाख रुपये और घरेलू सामान दिया था। शादी के बाद बहू बनकर ससुराल पहुंची सस्मिता पर पति अमित सहित ससुर केशव अग्रवाल, सास रुकमणी देवी, देवर पवन आदि ने उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए मायके से पांच लाख रुपये और लाने का दवाब डालना शुरू कर दिया। सुस्मिता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने के साथ रुपये नहीं लाने पर उसे घर में नही रहने की धमकी दी जाती थी। इस दौरान उसके गर्भवती होने के कारण ससुरालवालों ने गर्भ नष्ट करने की भी योजना बनायी थी। रुपये नहीं लाने पर ससुरालवालों उसे 25 सितंबर 2018 को जबरन मायके छोड़ आए। जहां सस्मिता ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बावजूद उससे मिलने ससुराल से कोई नहीं आया। इसी बीच पति अमीत दूसरी शादी करने की योजना बनाने का पता सस्मिता को चला और सस्मिता ने 29 नवंबर 2019 को कटक महिला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ केस कर दिया। पुलिस एक मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू की और सस्मिता के परिजन समाजसेवी सुभद्रा प्रधान के साथ राउरकेला स्थित अमित के घर पहुंची। स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में अमित के घर से सारा सामान जब्त किया गया।

chat bot
आपका साथी