मायुमं जागृति ने स्कूली बच्चों में बांटी थालियां

सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की ओर से अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:22 PM (IST)
मायुमं जागृति ने स्कूली बच्चों में बांटी थालियां
मायुमं जागृति ने स्कूली बच्चों में बांटी थालियां

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की ओर से अपना सामाजिक सेवाभावी कार्यक्रम जारी रखा गया है। जिसमें विभिन्न मौकों पर सेवा शिविर लगाकर लोगों की सेवा करने के साथ-साथ स्कूली बच्चों की मदद करने में भी यह संस्था आगे रहती है। इसी कड़ी में गुरुवार को डीएवी स्कूल के बच्चों में खाने की थालियों का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि बिसरा रोड स्थित डीएवी स्कूल में स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन प्रदान करने के लिए मिड डे मील की व्यवस्था की गई है। जिससे इन बच्चों की सुविधा के लिए मायुमं जागृति की ओर से यहां पर थालियों का वितरण करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को विमलादेवी ¨जदल के सहयोग से इस स्कूल के बच्चों में थालियां बांटी गयी। थालियां पाने के बाद स्कूली बच्चों में हर्ष देखा गया। स्कूल प्रबंधन ने भी इसके लिए जागृति शाखा का आभार जताया है। इस अवसर पर जागृति की अध्यक्ष नीरा ¨जदल, सचिव नैना अग्रवाल, मृदुला मारोठिया, किरण अग्रवाल, रेशमा हलवाई, शालिनी गुप्ता, ¨पकी अग्रवाल, सुनीता मारोठिया, नीलम मित्तल व अन्य सदस्य शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी