दीपिका स्कूल में पोशाक बिक्री, कमरा सील

दीपिका इंग्लिश स्कूल सेक्टर-5 में व्यवसायिक संस्था के द्वारा पोश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST)
दीपिका स्कूल में पोशाक बिक्री, कमरा सील
दीपिका स्कूल में पोशाक बिक्री, कमरा सील

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दीपिका इंग्लिश स्कूल सेक्टर-5 में व्यवसायिक संस्था के द्वारा पोशाक बिक्री का आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध किया गया। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन की ओर से कमरा सील कर मामले की छानबीन की जा रही है। दीपिका स्कूल में पोशाक बिक्री होने की सूचना मिलने पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता विनय तिवारी, राजेन्द्र पात्र, अनिल सिन्हा आदि लोग स्कूल पहुंचे। आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके स्कूल पहुंचने पर स्कूल के सुरक्षा गार्ड एवं अध्यापकों ने उनके साथ धक्कामुक्की की। इसमें अनिल सिन्हा को चोट लगी, जिन्हें इस्पात जनरल अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। एडीएम एवं सेक्टर-7 थाना से इसकी शिकायत के बाद पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट तहसीलदार विश्वरंजन रथ मौके पर पहुंचे और पोशाक वाले कमरे को सील कर इसकी छानबीन शुरू की। दीपिका स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि पोशाक स्वाधीनता दिवस परेड के लिए लाई गई थी। साइज छोटा-बड़ा होने के कारण इन्हें एक कमरे में रखा गया था। आम आदमी पार्टी की ओर से साजिश के तहत ऐसा किया गया है।

chat bot
आपका साथी