वेतन के लिए बीएसएनएलकर्मियों ने दिया धरना

बीएसएनएल कैजुअल कर्मचारी संघ ओडिशा सर्कल के आह्वान पर राउ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 06:52 AM (IST)
वेतन के लिए बीएसएनएलकर्मियों ने दिया धरना
वेतन के लिए बीएसएनएलकर्मियों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीएसएनएल कैजुअल कर्मचारी संघ ओडिशा सर्कल के आह्वान पर राउरकेला टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट के अस्थायी कर्मचारियों ने पांच महीने का बकाया वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को दूर संचार जिला मुख्यालय परिसर में धरना दिया। यह आंदोलन तीन दिन तक चलेगा।

बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के नेता संजीव महंती, बसंत कुमार जेना, रंजन कुमार पाल, विमान माइती, सुरेन्द्र दास आदि की अगुवाई में बीएसएनएल के अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्य महाप्रबंधक टेलीकॉम के आदेश का पालन करने, पांच महीने का बकाया वेतन भुगतान करने, हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करने, अस्थायी कर्मचारियों की छटनी तथा डेली सिस्टम को खत्म करने, टेलीग्राफ अवकाश अनुसार छुट्टी देने, ईपीएफ व ईएसआइ हर महीने जमा करने, परिचय पत्र प्रदान करने आदि मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना शुरु किया गया है। दूर संचार जिले के 149 अस्थायी कर्मचारी काम करते हुए क्रमवार धरना पर बैठेंगे। इसमें बीएसएनएल कैजुअल कर्मचारी संघ के मुख्य संरक्षक खतू तांडी, जिला सचिव माइकल तिर्की, अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष कालंदी जेना, कार्यकारी अध्यक्ष कपूरचंद बाग, प्रदीप मल्लिक, तपन कुमार सामल, रवीन्द्र स्वाईं, गोपाल महंती, केशव चंद्र छतरिया, दीपक मिज, दीपक महानंदिया, सुनाकर कांडी आदि थे।

chat bot
आपका साथी