सुंदरगढ़ में बारिश का कहर, एक की मौत

बंडामुंडा में भारी बारिश से अंडरब्रिज जलमग्न हो गया। कुछ और ब्रिज में भी पानी भर गया। रेलवे ने हालात को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 11:22 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 11:22 AM (IST)
सुंदरगढ़ में बारिश का कहर, एक की मौत
सुंदरगढ़ में बारिश का कहर, एक की मौत

राउरकेला जेएनएन। लगातार मूसलाधार बारिश ने पूरे सुंदरगढ़ जिले में जमकर तबाही मचायी। बारिश के दौरान हुकिंग कर रहे एक प्रौढ़ की सेक्टर-7-17 चौक के पास करंट लगने से सकीला बाग मौत हो गई, जबकि गोपबंधुपल्ली में चार कच्चे मकान ढह गए।

इसी तरह सेक्टर-18 बस्ती निवासी 35 वर्षीय नरसिंहा नाग नाले में तेज पानी के बहाव में बह गया। इधर, एनएच-143 पर कुआरमुंडा के पास सड़क पर पेड़ गिर जाने से करीब 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा और दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। बंडामुंडा में भारी बारिश से अंडरब्रिज जलमग्न हो गया। कुछ और ब्रिज में भी पानी भर गया। रेलवे ने हालात को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।

निगम व नपा की खुली पोल 

बारिश ने जिले में राउरकेला नगर निगम सहित सुंदरगढ़, राजगांगपुर, बीरमित्रपुर नगरपालिका के दावों की कलई खोल कर रख दी है।

यह भी पढ़ें: दो घंटे की झमाझम बारिश ने खोल दी बीएमसी की पोल

chat bot
आपका साथी