इंटर में नामांकन के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स जारी

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटर कला विज्ञान व वाणिज्य में नामांकन के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:06 AM (IST)
इंटर में नामांकन के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स जारी
इंटर में नामांकन के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स जारी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य में नामांकन के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स जारी कर दिया गया है। सरकारी कॉलेज पानपोष में कला के लिए न्यूनतम 67.83, विज्ञान के लिए 78.16 तथा वाणिज्य के लिए 75.5 फीसद अंक की जरूरत होगी। कला में यह राज्य का दूसरा तथा सुंदरगढ़ का पहला कॉलेज है जिसका कट आफ मा‌र्क्स सबसे अधिक है।

वाणिज्य में पानपोष सरकारी कॉलेज का स्थान सबसे ऊपर जबकि म्यूनिसिपल कॉलेज उदितनगर का दूसरा तथा सेक्टर-16 इस्पात कॉलेज का तीसरा स्थान है। विज्ञान में पानपोष सरकारी कॉलेज का पहला, म्यूनिसिपल कॉलेज का दूसरा स्थान है। पहले चरण में नामांकन 21 सितंबर से आरंभ होगा जो 26 सितंबर तक चलेगा। 3 अक्टूबर को दूसरा कट ऑफ मार्क जारी किया जाएगा एवं 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक नामांकन होगा। अंतिम कट ऑफ मा‌र्क्स 15 अक्टूबर को जारी होगा एवं 16 को नामांकन लिया जाएगा तथा 17 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कॉलेज में नामांकन में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके लिए कैंपस का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होगी। मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखने का परामर्श दिया गया है।

सामान्य वर्ग के लिए

कॉलेज कला विज्ञान वाणिज्य ( फीसद अंक)

पानपोष सरकारी कॉलेज 67.83 78.17 75.5

इस्पात कॉलेज सेक्टर-16 50.67 33.00 56.17

म्यूनिसिपल कॉलेज 55.33 58.83 67.40

नीलशैल कॉलेज 40.67 36.17 45.17

वेदव्यास कालेज 42.33 33.00 38.00

सुशीलावती महिला कॉलेज 48.33 33.00 ---

राउरकेला कॉलेज सेक्टर-4 45.00 33.00 58.40

हृषिकेश राय कॉलेज 42.00 34.67 49.50

चिन्मय कॉलेज सेक्टर-7 --- 39.00 ----

चैतन्य कॉलेज चिकटमाटी ---- 33.00 ----

गांधी कालेज देवगांव 42.0 33.00 36.17

कल्याणी राय कॉलेज हमीरपुर 40.33 34.00 40.50

प्रियदर्शिनी कॉलेज जगदा 38.50 33.00 ----

chat bot
आपका साथी