बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई को रोकने तथा बेरोजगारी समस्या के हल समेत विि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 11:37 PM (IST)
बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बढ़ती महंगाई को रोकने तथा बेरोजगारी समस्या के हल समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को माकपा आंचलिक कमेटी की ओर से पानपोष उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया। साथ ही शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान में सरकार की विफलता पर भी क्षोभ प्रकट किया गया।

माकपा की आंचलिक कमेटी की ओर से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के विरोध में शुक्रवार को उपजिलापाल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। इसमें बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण, बेरोजगारों को नियुक्ति, पेट्रोलियम के कीमत अंकुश लगाने, न्यूनमतम मजदूरी 18 हजार रुपये देने, संयंत्रों को खोल कर स्थानीय लोगों को नियुक्ति देने, ब्राह्माणी नदी पर द्वितीय पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने, आइजीएच को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रदान करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने, महिला व अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों को लेकर उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। माकपा की 16 शाखा की ओर से विभिन्न अंचलों में 1 से 14 दिसंबर तक सभा, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया और प्रधानमंत्री को उनके वादे को याद दिलाया गया। इसमें आंचलिक कमेटी के सचिव बीपी महापात्र, विमान माइती, जहांगीर अली, श्रीमंत बेहरा, सुरेंद्र दास, सालोमी ¨मज, बसंत नायक, राजकिशोर प्रधान, अजय शर्मा, विनोदिनी दास, विश्वजीत माझी, जजाति साहू, प्रभात महंती, शुभ्रा मुखर्जी, ज्योत्सना धूपाल, अनादि साहू आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी