बी-टेक व बी-प्लान के लिए काउंसि¨लग आज से

बी-टेक एवं बी-प्लान में दाखिला के लिए आयोजित ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jul 2017 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jul 2017 02:47 AM (IST)
बी-टेक व बी-प्लान के लिए काउंसि¨लग आज से
बी-टेक व बी-प्लान के लिए काउंसि¨लग आज से

राउरकेला : बी-टेक एवं बी-प्लान में दाखिला के लिए आयोजित ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों की काउंसि¨लग एवं प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया पांच जुलाई से शुरू होगी। 11 जुलाई तक चलने वाली काउंसिलिंग के लिए सुंदरगढ़ जिला समेत झारखंड व बिहार के विद्यार्थियों के लिए राउरकेला में तीन नोडल सेंटर बनाए गए हैं। इसमें पानपोष स्थित सरकारी आइटीआइ, एसके डीएवी महिला पॉलिटेक्निक बसंती कॉलोनी तथा जेल रोड स्थित उत्कलमणि गोपबंधु इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग कॉलेज शामिल है। यहां अलग अलग रैंक वालों की काउंसिलिंग होगी। इसमें आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ विद्यार्थी को पहचानपत्र भी लाना होगा। आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी