अंग वस्त्र प्रदान कर कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला

झीरपानी पंचायत क्षेत्र में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 11:29 PM (IST)
अंग वस्त्र प्रदान कर कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला
अंग वस्त्र प्रदान कर कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला

जासं, राउरकेला : झीरपानी पंचायत क्षेत्र में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इसमें बिसरा एबीडीओ सविता माझी, सरपंच प्रभा खलको, कार्यपालक अधिकारी प्रशांत कुमार जेना, प्रधानाध्यापक ध्रुव राउत, रवि प्रधान, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर आदि कुल 39 लोगों को अंगवस्त्र व मास्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। भाजपा नेता तपन स्वाईं के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में विष्णु सेठी, पीतांबर सिंह, भवानीशंकर नंद, प्रकाश पंडा, गदाधर बेहरा, सुबोध पंडा, मनोज कवि, सुजन केरकेटटा, तपन स्वाईं, रमेश सिंह, टिकेश्वर सिंह, बंटी सांडिल, अमित तांती, बिटू माझी, परमताप दास, मनोज तांती, सुनील आचार्य, अमर देहुरी, पद्मावती सिंह, पुष्पा सिंह, ज्योत्सना नंद, झूनू दास, मीनाक्षी जेना, हीरावती सिंह, जयंती पुरोहित प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी