सुंदरगढ़ जिले में सामने आए तीनऔर कोरोना मरीज

सुंदरगढ़ जिले के कंटेनमेंट जोन-2 से सोमवार को तीन और पॉजिटिव मरीज सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 11:36 PM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में सामने आए तीनऔर कोरोना मरीज
सुंदरगढ़ जिले में सामने आए तीनऔर कोरोना मरीज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के कंटेनमेंट जोन-2 से सोमवार को तीन और पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है। छह सक्रिय मरीजों का हाईटेक कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 10 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

कोरोना संक्रमण जांच में जिले के कंटेनमेंट जोन-1 एवं 2 से कुल 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं एवं तीन मरीजों का इलाज हाईटेक कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को फिर कंटेनमेंट जोन-2 से 47, 40 एवं 18 वर्षीय तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर छह हो गई है। कंटेनमेंट जोन से पाए गए मरीज के संपर्क में आए लोगों का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा जा रहा है जिससे उनके संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

chat bot
आपका साथी