तीन संयंत्रों को क्लोजर नोटिस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बणई अनुमंडल क्षेत्र के तीन संयंत्रों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 05:42 PM (IST)
तीन संयंत्रों को क्लोजर नोटिस
तीन संयंत्रों को क्लोजर नोटिस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बणई अनुमंडल क्षेत्र के तीन संयंत्रों को क्लोजर नोटिस दिया गया है। वहीं आठ को व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने की चेतावनी दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

केंद्रीकला एवं आसपास के इलाके में संयंत्रों से हो रहे प्रदूषण के कारण इलाके की महिला संगठनों ने गत दिनों पथावरोध किया था। इसके बाद जिलापाल के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई थी। इसमें बणई उपजिलापाल, पीए आइटीडीए, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आंचलिक कार्यालय के अधिकारी, लहुणीपाड़ा व बणई के तहसीलदार को भी शामिल किया गया था। इस कमेटी ने 25 अप्रैल से 2 मई तक इलाके के 11 स्पंज आयरन संयंत्रों की जांच की थी। इस दौरान बीआर स्पंज, मां मंसा देवी एलायज, उर्ष इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आदि प्रदूषण नियंत्रण की शर्तों का उल्लंघन का पता चला है। इन तीनों को विभाग की ओर से क्लोजर नोटिस दिया गया है जबकि आंशिक प्रदूषण पाए जाने पर आठ संयंत्रों को व्यवस्था में सुधार करने के लिए नोटिस दिया गया है। सप्ताह भर के अंदर इन संयंत्रों को उपजिलापाल को व्यवस्था में सुधार करने के बाद उपजिलापाल को इसकी सूचना देने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर संयंत्रों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी