एसपी सार्थक षाड़ंगी से मिले चैंबर के पदाधिकारी

राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शुभ पटनायक की अगुआई में पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 11:56 PM (IST)
एसपी सार्थक षाड़ंगी से मिले चैंबर के पदाधिकारी
एसपी सार्थक षाड़ंगी से मिले चैंबर के पदाधिकारी

जासं, राउरकेला: राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शुभ पटनायक की अगुआई में पदाधिकारियों ने बुधवार को राउरकेला के एसपी डा सार्थक षाड़ंगी से मुलाकात की और शहर की कानून व ट्रैफिक व्यवस्था आदि पर उनका ध्यानाकर्षित कराया। साथ ही शहर को अपराध मुक्त रखने में अपनी ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, ललित गुरुवारा, सचिव, वित्त कांतिलाल एम कोठारी तथा सचिव, प्रशासन व पब्लिक रिलेशन, प्रवीण जैन शामिल थे। चैंबर प्रतिनिधियों ने मंगलवार को राउरकेला के एडीएम डा येदुला विजय से भी मिलकर शहर की व्यवस्था पर बातचीत की थी।

chat bot
आपका साथी