राउरकेला चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने घोषित की कार्यकारिण्ी

राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:46 AM (IST)
राउरकेला चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने घोषित की कार्यकारिण्ी
राउरकेला चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने घोषित की कार्यकारिण्ी

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है। इसमें चैंबर के सभी पदाधिकारियों सहित वर्ष 2019-20 के लिए आमंत्रित सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची जारी की गई है। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष विष्णु दयाल अग्रवाल व आलोक एम लोसालका, महासचिव राजेश गर्ग, सचिव (वित्त) कांतिलाल एम. कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष सुब्रत पटनायक, सचिव (एडमिन व पीआर) प्रवीण जैन, सचिव (रेलवे को-आर्डिनेशन) शंभू डी केडिया, सचिव (सेल को-आर्डिनेशन) नरेश अग्रवाल, सचिव (बैंकिग, लॉ) नीरज अग्रवाल, सचिव (सिविक एमेंटीज) सुरेश झुनझुनवाला, सचिव (आयरन,स्टील मैनुफैक्चरिग इंडस्ट्रीज) अनूप गुप्ता, सचिव (सीमेंट रिफैक्ट्रीज, माइनिग एंड मिनरल इंडस्ट्रीज) अशोक अग्रवाल (बरसुआं), सचिव (फाउंड्री, फैब्रिकेशन एंड इंजीनियरिग इंडस्ट्रीज) रवींद्र सिंह गिल, सचिव (जनरल इंडस्ट्रीज) संदीप गौतम, सचिव (केमिकल, रेसिन एंड अलायड इंडस्ट्रीज) अमित कुमार बंका, सचिव (आयरन, स्टील एंड कोल) मनीष मोदी, सचिव (ट्रेड, कॉमर्स एंड ग्रॉसरी) नीतेश जैन, सचिव (एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन) सुनील कुमार अग्रवाल, सचिव (टेक्सटाइल्स) नितिन खेतान, सचिव (इलेक्ट्रिकल एंड हाडर्वेयर) मिलन मोदी, सचिव (ट्रांसपोर्ट) शुभम कपूर, सचिव (ऑटोमोबाइल्स, साइकिल, स्टेशनरी व अदर्स) मनोज अग्रवाल, सचिव (राजगांगपुर चैप्टर) ओमप्रकाश अग्रवाल एवं कार्यकारी सदस्यों में श्रवण पारिक, लक्ष्मीनारायण गोयल, चितन वखारिया, दीपक मोदी,, रमेश अग्रवाल, नीतिश पारिक शामिल हैं।

आमंत्रित सदस्यों में गोविद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रभात टिबरेवाल, मलय मंडल. राजेश अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, ललित गुरवारा, मनोज अग्रवाल, विश्वनाथ डे, हरिओम बंसल, दिलीप अग्रवाल, अशोक मेहता, धीरेन सेनापति, सीएस गोलछा, जसविदर सिंह, मनोज रतेरिया, संतोष अग्रवाल, चंचल साहू, संजय पोद्दार, अमित अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, प्रवीण बेदी, प्रदीप दास, जसपाल सिंह छाबड़ा, पवन बगडिया, विनीत कपूर, मोहित जाखोदिया, शंकर वासुदेवन, राहुल खेतान, अमनप्रीत सिंह, मोहित कयाल तथा विशेष आमंत्रित के रूप में सुदर्शन गोयल को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी