175 दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण

राउरकेला महानगर निगम सेवाभावी संगठन श्रद्धा राउरकेला स्कूल फॉर डेफ समेत अन्य संगठनों की सहायता से भारत सरकार की कृत्रिम एवं सहायक उपकरण मुहैया कराने वाली संस्थान अल्मिको की ओर से उदितनगर स्थित परेड मैदान में गुरुवार को शिविर लगाया गया। इसमें 175 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। आवश्यकता अनुसार सभी लोगों को अंग व उपकरण मुहैया कराये जायेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:17 AM (IST)
175 दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण
175 दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम, सेवाभावी संगठन श्रद्धा, राउरकेला स्कूल फॉर डेफ समेत अन्य संगठन की सहायता से भारत सरकार की कृत्रिम एवं सहायक उपकरण मुहैया कराने वाली संस्थान अल्मिको की ओर से उदितनगर स्थित परेड मैदान में गुरुवार को शिविर लगाया गया। इसमें 175 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। आवश्यकता अनुसार सभी लोगों को अंग व उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।

अल्मिको के जूनियर मैनेजर दिलीप कुमार सामल की अगुवायी में तकनीकी टीम ने यह शिविर लगाया है। इसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, ह्वील चेयर, ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, पढ़ाई करने वाले दृष्टिहीन युवाओं को बेल लिपि के की-पेड मोबाइल, नौकरी पेशा व विद्यार्थियों के लिए बैटरी चालित वाहन मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक पंजीकरण चला। शिविर में राउरकेला महानगर निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार नायक, श्रद्धा के कार्तिक पांडव के अलावा मूक बधिर स्कूल सेक्टर-7, होम एंड होप व अन्य संस्थानों से जुड़े लोगों ने सहयोग किया। सेक्टर-21, बसंती कॉलोनी, सेक्टर-6 जगन्नाथ कॉलोनी के कुष्ठ रोगी भी कृत्रिम अंग के लिए पहुंचे। संस्थान के प्रतिनिधि होम एंड होप, श्रद्धा, मूक बधिर स्कूल सेक्टर-7 समेत अन्य जगहों पर जाकर लोगों की पहचान करने के साथ उन्हें सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग मुहैया कराएंगे।

chat bot
आपका साथी