बीजू पटनायक ग्रामीण हॉकी चैंपियनशिप आज से

दिलीप तिर्की फाउंडेशन द्वारा दिसंबर 2016 में शुरू किए गए बीज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:38 PM (IST)
बीजू पटनायक ग्रामीण हॉकी चैंपियनशिप आज से
बीजू पटनायक ग्रामीण हॉकी चैंपियनशिप आज से

जागरण संवाददाता, राउरकेला: दिलीप तिर्की फाउंडेशन द्वारा दिसंबर 2016 में शुरू किए गए बीजू पटनायक ग्रामीण हॉकी चैंपियनिशप का समापन 23 सितंबर 2018 को होगा। आयोजकों ने बताया कि झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडिशा से चयनित 62 टीमों के बीच नाकआउट मैच 16 सितंबर से खेले जाएंगे। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व राज्यसभा सांसद दिलीप तिर्की एवं आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। दिलीप तिर्की फाउंडेशन के चेयरमैन दिलीप तिर्की, कोर कमेटी के चेयरमैन पीटर तिर्की ने बताया कि इसमें कुल 1480 टीमें शामिल हुई थी। तब से ही लीग मैच जारी है। कुल 62 टीमों का चयन अंतिम दौर के लिए किया गया है। मैच बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम एवं स्पोर्टस हॉस्टल में खेले जाएंगे। रविवार को पहला मैच जोकेता व कंचूपारा के बीच खेला जायेगा। 23 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। तीसरे व चौथे स्थान के लिए दोपहर 1 बजे से मुकाबला होगा। विजेता टीम को तीन लाख तथा उपविजेता टीम को दो लाख का इनाम ट्राफी के साथ दिया जायेगा। आयोजन समिति से जुड़े खालिद अजीज, अमरेश महंती, प्रवीण गर्ग, मिहिर विश्वाल, असीत दास आदि ने मीडिया को खेल से संबंधित जानकारियां दी।

::::::::::::::::::::::

chat bot
आपका साथी