दलालों ने सुंदरगढ़ की बेटी को ढाई लाख में बेचा

सुंदरगढ़ जिले की एक युवती दलालों के चक्कर में फंस गई दलालों ने उसे पांच लाख में बेच दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 10:51 PM (IST)
दलालों ने सुंदरगढ़ की बेटी को ढाई लाख में बेचा
दलालों ने सुंदरगढ़ की बेटी को ढाई लाख में बेचा

दलालों ने सुंदरगढ़ की बेटी को ढाई लाख में बेचा

जांस, राउरकेला : एक बार फिर एक बेटी दलालों के चक्कर में फंस गई। दलालों ने उसका सौदा करीब ढाई लाख में किया। मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में दलालों ने युवती को ढाई लाख में बेच दिया। मामला ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सुंदरगढ़ सदर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार हाल ही में बेटी की शादी तय हो गई थी। शादी समारोह में बेटी की ससुरालवालों के स्वागत सत्कार के लिए पिता के पास पैसे नहीं थे। इसलिए एक पिता ने बेटी को नौकरी करने के भेजा। लेकिन वह दलालों के चक्कर में फंस गए। पिता ने कुछ बोझ हल्का करने के लिए बेटी को दिल्ली, मुंबई व अन्य शहरों में काम के लिए भेजने को तैयार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने अपनी समस्या लुहराडीपा की एक महिला दलाल को बताई। दलाल उसे काम दिलाने को तैयार हो गई। इसके बाद महिला दलाल उसे लेकर झारसुगुड़ा चली गई। यहां तीन दलालों से उनकी मुलाकात हुई। महिला दलाल ने युवती को उन्हें सौंप दिया। इसके बाद वापस अपने गांव लौट आयी। दलाल पीड़िता को अच्छा रोजगार दिलाने के बहाने मध्यप्रदेश के भोपाल ले गए। पीड़िता को 50 हजार रुपये अग्रिम दिए गए। इतने पैसे एक साथ मिलने पर पीड़िता चौंक गई। इसके पीड़िता दलालों के साथ आगे चलने को तैयार हो गई। दो दिन रहने के बाद उसे पता चला कि उसे एक व्यक्ति ने विवाह के लिए उसे खरीद लिया है। दला इसके लिए ढाई लाख रुपये ले चुके हैं। गांव में उसकी शादी तय होने के कारण वह उस व्यक्ति से शादी करने को तैयार नहीं हुई। छोड़ देने की विनती करती रही। इस बीच मौका मिलते ही उसने पिता को फोन पर सारी जानकारी दी। कहा किसी भी हाल में उसे मुक्त कराएं। इसके बाद पिता ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस संबंधित ठिकाने पर पहुंचकर मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से पीड़िता को मुक्त कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दलालों की तलाश में जुटी है। अब गांव में उसकी शादी कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी