बोनस व वेतन समझौता को लेकर बीएमएस का प्रदर्शन

दुर्गा पूजा से पहले सभी इस्पात श्रमिकों को बोनस तथा नया वेतन समझौता के लिए एनजेसीएस की बैठक बुलाने आदि मांगों को लेकर बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को बिरसा चौक में प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:55 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:55 AM (IST)
बोनस व वेतन समझौता को लेकर बीएमएस का प्रदर्शन
बोनस व वेतन समझौता को लेकर बीएमएस का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला: दुर्गा पूजा से पहले सभी इस्पात श्रमिकों को बोनस तथा नया वेतन समझौता के लिए एनजेसीएस की बैठक बुलाने आदि मांगों को लेकर बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को बिरसा चौक में प्रदर्शन किया गया।

राउरकेला इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से दुर्गा पूजा से पहले सभी श्रमिकों को कोराना से पूर्व सेल को हुए लाभ के आधार पर बोनस प्रदान करने, इस्पात श्रमिकों के नए वेतन समझौता के लिए शीघ्र एनजेसीएस की बैठक बुलाने, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को कार्य के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करने, कोरोना से मृत श्रमिकों के आश्रितों को स्थाई नियुक्ति एवं क्षतिपूर्ति प्रदान करने आदि की मांग की गई। प्रदर्शन में स्टील फेडरेशन के महासचिव राजेंद्र महतो, राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हिमांशु बल, महासचिव प्रदोष पंडा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कंसारी, सत्यानंद दास, दिनकर सेठ, समिता मिश्र, भागीरथी पति, प्रकाश पंडा सत्यानंद दास, संजीत पति, ललित जेना ,बसंत सामल, मिहिर महापात्र, त्रैलोक्य बेहरा, राजेश, विवेक महंता, उमाकांत सामल, दैतारी महंता, सरोज जेना, परमानंद साहू, अजीत प्रुष्टि, प्रकाश महांती, प्रदीप राय, संग्राम महांती, सरोज शरण, श्रीधर पंडा, सुभाष पाढी, विश्वजीत जेना, त्रिलोचन नायक, केदार मानसिंह,अक्षय धल, निरंजन रथ, विश्वनाथ कर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी