भवानीपुर नॉक आउट क्रिकेट शुरू

राउरकेला : नयाबाजार में लॉ कालेज के पीछे मैदान में भवानीपुर प्रीमियर नॉक आउट क्रिकेट

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 05:32 PM (IST)
भवानीपुर नॉक आउट क्रिकेट शुरू
भवानीपुर नॉक आउट क्रिकेट शुरू

राउरकेला : नयाबाजार में लॉ कालेज के पीछे मैदान में भवानीपुर प्रीमियर नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हुआ। बतौर अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दारा ¨सह, सम्मानित अतिथि पूर्व पार्षद पार्थसारथी दास उपस्थित थे। उद्घाटन मैच सेक्टर-5 के राउरकेला चैंपस व सेक्टर-7 प्रीमियर क्लब के बीच खेला गया। राउरकेला चैंपस ने छह ओवर में 45 रन बनाए। इसके जवाब में सेक्टर-7 की टीम 43 रन बना सकी। दूसरा मैच सेक्टर-21 सीनियर क्लब और मारुति क्लब के बीच खेला गया। इसमें कुल छह टीम शामिल हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी