डीलक्स गली में श्याम बाबा का भजन

राउरकेला : श्री श्याम सेवा संघ की ओर से डीलक्स गली लेन में रविवार की शाम को श्याम बाबा

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 02:49 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 02:49 AM (IST)
डीलक्स गली में श्याम बाबा का भजन

राउरकेला : श्री श्याम सेवा संघ की ओर से डीलक्स गली लेन में रविवार की शाम को श्याम बाबा का भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजकुमार मोदी व प्रेम मोदी की जजमानी में बाबा का अलौकिक श्रृंगार व पूजा की गई। भजन गायक राजेन्द्र शर्मा, विनोद माहेश्वरी, बंटी अग्रवाल व अन्य कलाकारों ने लोकप्रिय गीत गाये। कार्यक्रम रात 8 से 10 बजे तक चला। इसमें रमेश पोद्दार, अनिल जैन, अशोक बरसुआं, पवन अग्रवाल, कालू मोदी, गणेश केजरीवाल, गणेश अग्रवाल समेत अन्य भक्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी