बंडामुंडा में बाबा साहब को किया गया याद

जागरण संवाददाता, बिसरा : अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंब

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 03:07 AM (IST)
बंडामुंडा में बाबा साहब को किया गया याद

जागरण संवाददाता, बिसरा : अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125 जयंती बंडामुंडा के मुखी बस्ती में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में रैली निकली गयी। रैली अंबेडकर भवन पहुंची। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। फिर रैली वापस मुखी बस्ती में आई। वहां बाद सभा का आयोजन किया गया। इसमें सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुखी की अहम भूमिका रही। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा के शिशिर बडेक तथा विशिष्टि अतिथि के रूप में ऑल इंडिया अनुसूचित जाति- जनजाति के जोनल अध्यक्ष बीआर मुखी मौजूद रहे। बाबा साहेब की जीवनी पर चर्चा करने के साथ- साथ इस अवसर पर महिला तथा युवा शाखा का गठन किया गया। युवा मोर्चा में संतोष मुखी को प्रेसिडेंट, गांधी और विजय मुखी को वाईस प्रेसिडेंट, अशोक मुखी को सचिव, कृष्णा मुखी और हरेराम मुखी को सहसचिव ,लखन मुखी को कोषाध्यक्ष, धीरज मुखी, दीनु मुखी और मनोज मुखी को कार्यो को सचिव के रूप में चुना गया। बंडामुंडा महिला शाखा में चंचला मुखी को प्रेसिडेंट, शिबानी मुखी और नीलमणि मुखी को वाइस प्रेसिडेंट, कमला मुखी को सचिव, महरोजी मुखी और सुकांति मुखी को सहसचिव, बसंती मुखी को कोषाध्यक्ष, तुमा मुखी, भारती मुखी और जानबी मुखी को कार्यकारी सचिव चुना गया। इस कार्यो कर्म में सोनु बेहरा, बिजय मुखी, प्रसाद करवा, गोपाल मुखी, आधार सैंडिल, जीजी राजलू , बीकेसी भैईना और एनएम सामंत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी