वैष्णो दवी मंदिर की वर्षगांठ पर हवन पूजन

गोपबंधुपल्ली में दुर्गापुर पहाड़ी पर निर्मित मां वैष्णो देवी मंदिर की वर्षगांठ गुरुवार को मनायी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:19 AM (IST)
वैष्णो दवी मंदिर की वर्षगांठ पर हवन पूजन
वैष्णो दवी मंदिर की वर्षगांठ पर हवन पूजन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : गोपबंधुपल्ली में दुर्गापुर पहाड़ी पर निर्मित मां वैष्णो देवी मंदिर की वर्षगांठ गुरुवार को मनायी गई। इस अवसर मंदिर में हवन पूजन एवं प्रसाद सेवन का कार्यक्रम हुआ वहीं भक्तों ने अपने घरों एवं संस्थानों में एक दीप जलाकर चना व हलवा प्रसाद बांटा। संस्थापक कमेटी के अध्यक्ष राजू चांडक एवं सचिव सुरेश सिंह बाबा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर मां की पूजा अर्चना की। मां वैष्णो देवी परिवार की ओर से सुबह आठ बजे से यहां हवन पूजन एवं आरती का कार्यक्रम किया गया। भक्तों की मंगल कामना करते हुए आहुति दी गयी। पुजारी अशोक शुक्ला ने पूजन कार्य संपन्न कराया। इसमें मंदिर कमेटी से जुड़े कुनू यादव, मंजय शर्मा, सुबोध सिंह, खेमचंद अग्रवाल, अजय पांडे आदि भक्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी