बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगा करो श्रृंगार

गोपबंधुपाली उत्क्रमित हाईस्कूल की 20 छात्राओं ने मिलकर ग्रीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 05:52 PM (IST)
बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगा करो श्रृंगार
बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगा करो श्रृंगार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : गोपबंधुपाली उत्क्रमित हाईस्कूल की 20 छात्राओं ने मिलकर ग्रीन क्लीन इंडिया नाम का संगठन बनाकर हर रविवार को लोगों को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बस्ती में निकल पड़ती हैं। विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्लोगन देकर लोगों का ये सचेत कर रही हैं। रविवार को ¨टबर कॉलोनी वैष्णो देवी मंदिर से छात्राएं निकली और इलाके की परिक्रमा की।

संगठन की अध्यक्ष अंजली ज्योति ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना के बाद बच्चों को स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा पर जानकारी दी जाती है। घरों के आसपास गंदगी तथा पहाड़ी के पेड़ों के खत्म होने से बस्ती में बढ़ती गर्मी से इसका अहसास हुआ और छठवीं से नौवीं कक्षा की छात्राओं को लेकर संगठन बनाने व लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया। अब तक संगठन में 20 छात्राएं जुड़ चुकी हैं। तीन महीने से हर सप्ताह बस्ती में घूम घूम लोगों को जागरूक कर रही हैं। इनका नारा है बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार, हमारा भारत स्वच्छ करो, स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे आदि हैं। रविवार को जयंति ज्योति के साथ अनुष्का ¨सह, रानी साव, अंजली ठाकुर, रानी साव, श्रावणी बोस, श्वेता प्रसाद, रिमझिम दास, आरती पासवान, संतोषी साहू, रूपा ठाकुर, श्वेता बहादुर, प्रीति साव आदि छात्राएं शामिल थी।

chat bot
आपका साथी