आरएसपी के दो कर्मचारियों को मिला जेसीएसएसआइ पुरस्कार

राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) के वरिष्ठ तकनीशियन स्टील मेल्टिग शॉप-1 के मानस रंजन बेहरा और सीनियर ऑपरेटिव पाइप प्लांट बादल कुमार कर को इस्पात उद्योग (जेसीएसएसआइ) की सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की संयुक्त समिति द्वारा वर्ष 2019 के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:12 AM (IST)
आरएसपी के दो कर्मचारियों को मिला जेसीएसएसआइ पुरस्कार
आरएसपी के दो कर्मचारियों को मिला जेसीएसएसआइ पुरस्कार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) के वरिष्ठ तकनीशियन, स्टील मेल्टिग शॉप-1 के मानस रंजन बेहरा और सीनियर ऑपरेटिव, पाइप प्लांट बादल कुमार कर को इस्पात उद्योग (जेसीएसएसआइ) की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की संयुक्त समिति द्वारा वर्ष 2019 के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है। कार्यपालक निदेशक के सम्मेलन कक्ष में आयोजित सादे समारोह में कार्यपालक निदेशक (व‌र्क्स), पीके दास ने इस उपलब्धि के लिए दोनों को सम्मानित किया। मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एंड फायर सर्विसेज) सुब्रत आचार्य सहित विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। मानस रंजन बेहरा को सेफ्टी पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला जबकि इसी प्रतियोगिता में बादल कुमार कर ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में बादल कुमार कर को कर्मचारियों की श्रेणी में द्वितीय विजेता घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि जेसीएसएसआई 20 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की स्टील कंपनियों के मैनेजमेंट एंड ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय स्तर का द्विदलीय फोरम हैं। इसके सदस्य संगठनों के कर्मचारियों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से निबंध के साथ कैलेंडर और पोस्टर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की वाíषक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। आरएसपी के कर्मचारी हर साल इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और प्लांट के लिए गौरव अर्जित करते हैं।

chat bot
आपका साथी